सावरकर के नाम पर बनेगा DU का नया कॉलेज, पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला

 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आगामी तीन जनवरी को वीर सावरकर के नाम पर डीयू के नए कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना जताई जा रही है। इस कॉलेज की अनुमानित लागत 140 करोड़ रुपये होने जा रही है।देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी 3 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के दो नए परिसरों का निर्माण होने वाला है। इसके साथ ही एक कॉलेज की  आधारशिला रखे जाने की भी संभावनाहै जिसका नाम वीर सावरकर के ऊपर रखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने