भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर ICC तीन बड़े देशों के बीच ज्यादा सीरीज आयोजित करने के लिए टू-टियर टेस्ट सिस्टम की संभावना तलाश रहा है। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि ICC बड़े देशों के लिए टेस्ट में एक अलग डिविजन बनाने के सिस्टम के बारें में सोच रहा हैं। हालांकि अब खबर आई है कि टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजनों के बदलाव की कोई भी योजना 2027 में मौजूदा फ्यूचर्स टूर्स यानी FTP की समाप्ति के बाद शुरू होगी। रिपोर्ट के अनुसार, अगर टू-टियर सिस्टम अपना लिया जाता है तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को वर्तमान प्रारूप के अनुसार हर चार साल में एक बार के बजाय हर तीन साल में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।
टेस्ट क्रिकेट में आ सकता है नया सिस्टम, 2 धड़ों में बंट सकती हैं दुनियाभर की टीमें
byAjay kumar Pandey
-
0