बिधूड़ी के बयान से भावुक हुईं CM आतिशी, यूथ कांग्रेस ने BJP नेता के आवास पर पोती कालिख

 राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी भावुक हो गईं। इस बीच यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साउथ एवेन्यू स्थित रमेश बिधूड़ी के घर के गेट पर कालिख पोत दी है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के गेट पर महिला विरोधी लिखा हुआ है। बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी करके एक और विवाद खड़ा कर दिया। रोहिणी में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने