अयोध्या समाचार

1.अयोध्या में दीपोत्सव पर 18 झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र: रामायण कालीन शिक्षा पर आधारित सामाजिक संदेश देने वाली होगी.2.दीपोत्सव से एक दिन पहले मां कामाख्या धाम में दीपोत्सव: 1 लाख 51 हजार दीपक एक साथ होंगे प्रज्वलित, विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा.3.अयोध्या में 7 साल का बच्चा किडनैप: पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो वायरल कर बच्चे को ढूंढ निकाला, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताया.4.रामनगरी दीपोत्सव से पहले जगमगाई, 10 लाख दीपक लगाए गए: सरयू पुल से लेकर लता चौक रंग-बिरंगी रोशनी से चमके.5.दीपोत्सव पर अभेद्य होगी राम नगरी की सुरक्षा: जल, थल और नभ से रखी जाएगी नजर, घाट के किनारे रहने वालों का हो रहा वेरिफिकेशन.6.अयोध्या का महर्षि श्रृंगी ऋषि आश्रम 51000 दीपों से जगमगाया: तीन दिवसीय महोत्सव के समापन पर हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने लिया भाग.7.अयोध्या में दीपोत्सव के लिए दीप बिछाने का काम शुरू: 30 हजार वालंटियर ने 55 घाटों पर 10 लाख से अधिक दीप सजाए.8.अयोध्या में 150 भक्तों ने विद्या आरंभ दीक्षा प्राप्त की: अयोध्या में पांच दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन.9.''ज्ञानव्यापी पर जरूरत पड़ी तो कानून हाथ में लेंगे'': सुल्तानपुर पहुंचे जगदगुरु परमहंस आचार्य, बोले- राम मंदिर निर्णय जितना नहीं करेंगे इंतजार.10.शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर लाश के पास बैठा रहा: सुल्तानपुर में मां की चीख सुनकर मासूम उठा तो दोनों हाथ काट दिए.11.सुल्तानपुर में फिर मिले धर्म परिवर्तन के 2 केस: हिंदू संगठनों ने पकड़े दोनों मामले, दो अरेस्ट.12.सुल्तानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड: डेरी से पकड़ा दो कुंतल पनीर और खोया, अमेठी से गाड़ियों पर पेटी में भरकर आया था माल.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने