होली का पावन पर्व 14 मार्च को मनाया जाना है, इसी दिन जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। ऐसे में होली के दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने मुस्लिम समाज से नमाज के समय को लेकर बदवाल करने की गुजारिश की थी। जिसे आयोध्या में मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं ने मान लिया है। मौलवी मोहम्मद हनीफ ने शुक्रवार (जुमा) की नमाज के लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं। मस्जिद सराय की कमेटी के अध्यक्ष हनीफ ने कहा कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज के समय में तब्दीली की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि होली के मद्देनजर अयोध्या की सभी मस्जिदों में जुमा
की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अता की जाएगी।