ISIS टेरर मोड्यूल को लेकर मिले अहम लीड के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें तमिलनाडु में 25 जगहों पर रेड कर रही है। सूत्रों के मुताबिक राजधानी चेन्नई और मयिलाडूथुरई जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साल 2023 में कोयम्बटूर में हुए ब्लास्ट की जांच की कड़ी के तौर पर इन रेड को देखा जा रहा है।
क्यों हो रही कार्रवाई?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की जांच में अरेबिक लैंग्वेज सेंटर का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया है। और तमिलनाडु में NIA द्वारा इसी सेंटर से जुड़े लोगों के अलग अलग ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि विदेशी आतंकवादी संगठनों के साथ उनके क्या संबंध हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी NIA की कार्रवाई
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें आतंकी साजिश मामले में 6 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। NIA ये छापेमारी श्रीनगर, बडगाम और सोपोर में कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी साजिश का ये मामला बीते साल दर्ज किया गया था। PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि NIA ने आतंकवाद से संबंधित मामले में जावेद अहमद शेख, ए आर शल्ला और निसार अहमद नाम के तीन व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की है।