पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन,प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें  दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी उम्र 92 वर्ष की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी होने लगी थी। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

प्राथमिक जांच के बाद उन्हें इमरजेंसी विभाग (आईसीयू) में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनका निधन हो गया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने