भारत-रूस साझेदारी से दुनिया का भला होगा : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल करने वाले भारत और प्रमुख प्राकृतिक संसाधन प्रदाता एवं प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रदाता रूस के बीच साझेदारी से दोनों देशों और दुनिया का भला होगा। अंबानी ने यहां भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा, 'व्यापार को गहरा करने के कार्यक्रम के तौर पर मेक इन इंडिया को रूस द्वारा महत्व दिए जाने से कई क्षेत्रों में हमारे सहयोग को आगे ले जाने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।


इस सत्र में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव भी शामिल हुए, जो मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाले व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के 25 वें सत्र में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।


मॉस्को में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन और कजान में पिछले महीने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी बातचीत के मुश्किल से तीन महीने बाद व्यापार बैठक के आयोजन का उल्लेख करते हुए श्री जयशंकर ने कहा कि उन अवसरों ने एक रणनीतिक दिशा प्रदान की है, जिसके आर्थिक आयाम दोनों देश महसूस करना चाहते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने