समाचार सुपरफास्ट उत्तर प्रदेश

1.यूपी के संभल में एक महिला ने पुलिस चौकी के गेट पर खुद को आग के हवाले कर दिया. 2.यूपी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर बहराइच कांड के आरोपी सरफराज और तालीम का एनकाउंटर किया.3.एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सरफराज की बहन रुखसार ने कुबूल किया है कि उसके भाई ने गोली चलाई थी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई.4.रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 30 अक्टूबर को होने वाले आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने में यूपी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं. यूपी सरकार ने दूर बैठे रामलला के भक्तों को इस आयोजन से जोड़ने की योजना बनायी है.5.सरफराज और तालीम को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स की टुकड़ियों को लगाया गया है. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात है.6.उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है और 100 से अधिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बहराइच को 9 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा बढ़ाई गई है.7.बांदा जिले में एक दलित मजदूर पर दबंगों ने कोटे में अनाज कम तौलने का आरोप लगाकर बर्बरता दिखाई. मजदूर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर खौलता पानी डालकर गंभीर रूप से झुलसा दिया. पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.8.दिल्ली में सेना के एक अधिकारी को नकली नोट देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग है. रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर 'गड्डी-बाज' गैंग के इन सदस्यों ने अधिकारी को नकली नोटों की गड्डी थमा दी थी और उनसे उनका एटीएम और पासवर्ड ले लिया था.9.इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ से कहा कि वह सपा नेता के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने की मांग वाली अर्जी की प्रति सभी दलों को भेजे और एक हफ्ते के अंदर राजपत्र में इसके प्रकाशन के लिए कदम उठाएं. याचिकाकर्ता के वकील संदीप यादव ने पीटीआई को बताया कि न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने निर्देश दिया कि याचिका को प्रकाशन के 15वें दिन लिस्टेड किया गया है.10.'कभी गलत काम नहीं करूंगा...', कराहते हुए बोला बहराइच कांड का आरोपी.

 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने