मुख्यमंत्री योगी ने राज्य से पद्म पुरस्कार पाने वाली हस्तियों को बधाई दी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहु प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की सूची में राज्य की दो शख्सियतों को 'पद्म भूषण' और आठ को 'पद्म श्री' दिए जाने की घोषणा के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश को इन सभी पर गर्व है।

योगी ने “एक्स” पर अपने संदेश में कहा कि बहुप्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार-2025 के अंतर्गत 'पद्म भूषण' सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की दो विभूतियों राम बहादुर राय एवं साध्वी ऋतम्भरा तथा 'पद्म श्री' सम्मान के लिए 8 विभूतियों आशुतोष शर्मा, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, हृदय नारायण दीक्षित, नारायण (भुलई भाई), सत्यपाल सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सोनिया नित्यानंद तथा सैय्यद ऐनुल हसन को हार्दिक बधाई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने