प्रयागराज महाकुंभ पर्व का 11वां दिन आज, सुबह से लाखों लोग कर चुके त्रिवेणी में स्नान

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ पर्व का आज 11वां दिन है और संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह से लाखों कल्पवासी त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और इस संख्या के काफी आगे तक जाने का अनुमान है। विशेष रूप से मौनी अमावस्या को होने वाले दूसरे अमृत स्नान के मौके पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है। महाकुंभ में न सिर्फ भारत के, बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में सनातन धर्म के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने