ओडिशा में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत; 40 लोग घायल
byAjay kumar Pandey-
0
ओडिशा के कोरापुट जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए हैं।कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस के पलट जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये बस करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तेश्वर जा रही थी। इस दौरान चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि का भी ऐलान किया।